नल खराब होने से स्कूल में बच्चे प्यास से बेहाल
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बांसी इलाके में एक विद्यालय ऐसा भी है, जहां इस भीषण गर्मी में प्यास लगने पर अपने घर पानी पीने जाते हैं।दो बार आने जाने में उनका पढाई का पूरा वक्त ही खतम हो जाता है। सरकार कादा है किवह प्राइमरी स्कूलों में सब इंतजाम किये हुए है, लेकिन अशोगवा कास्कूलयह साबित करता है कि सरकारी दावे पूरी तरह से खोखले हैं।
बांसी तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अशोगवा के बच्चे शुद्ध पेयजल के लिए परेशान है।इन दिनों गर्मी भी काफी पढ़ रही है। स्कूल में बच्चो के पानी पीने के लिए एक हैण्ड पम्प लगा है जो कई दिनों ख़राब है।जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शुद्ध पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है। और कड़ाके के धूप में मासूम बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चे प्यास लगने पर आम तौर से अपने घर पानी पीने जाते हैं। इससे उनको काफी दिक्कत होती है। विद्यालय के छात्र मंदीप,संदीप,अमरकांत, शिवम,सागर, सुकन्या, महीमा, कंचन, रीना आदि ने जिम्मेदारों से जल्द से जल्द इस खराब नल को ठीक कराने की माँग की है।