बोरिंग करते समय दो मजदूरों की करंट से झुलस कर मौत, दो गांवों में कोहराम

September 26, 2017 2:59 PM0 commentsViews: 366
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के सरहदी इलाके में नल की बोरिंग करते वक्त दो गरीब मजदूरों की बिजली के करंट से झुलस कर मौत हो गई है। घटना मंगलवार यानी आज दोपहर बारह बजे की है। इस हादसे से मजदूरों के गांव दुलहा शुमाली टोला पिपरहवा में शोक का माहौल है। घटना की खबर पुलिस को दे दी गयी है। बिपिन नामक मजदूर के दो छोटे बच्चे अनाथ हो गये है।

जानकरी के मुताबिक नेपाल बार्डर क्षेत्र के ग्राम दुलहा शुमाली टोला पिपरहवा के 45 वर्षीय मिश्री पुत्र मोहर व 22 वर्षीय बिपिन पुत्र जीते हैंडपम्प लगाने का काम करते थे। आज वह उसी क्षेत्र के ग्राम मजगवां में नल की बोरिंग का काम कर रहे थे।

बताया जाता है कि लगभग 12 बजे के आसपास बोरिंग के दौरान पाइप को उंचा करते समय उसका उपरी सिरा उपर लटक रहे ग्यारह केवी के बिजली के तार से टकरा गया, जिसके करंट से दोनों झटका खाकर चीख के साथ वहीं गिर गये। गांव वाले दोनों को अस्पताल ले जाने के लिये जब तक वाहन तलाशते, उनके प्राण निकल गये।

इस घटना से दोनों गांव मजगवां और पिपरहवा में कोहराम मच गया। दोनाें बेहद गरीब थे। 22 वर्षीय बिपिन के दो छोटे बच्चे है। उसकी मौत से लोग बेहद गमजदा है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस पहुंच कर जरूरी कार्रवाई में जुट गई थी।

Leave a Reply