सड़क निर्माण का काम तीन साल से ठप्प, ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने सड़क जाम की

September 2, 2015 7:26 PM0 commentsViews: 140
Share news

IMG-20150902-WA0022
सिद्धार्थनगर के बांसी-इटवा मार्ग पर तीन वर्ष से ठप पड़े निर्माण कार्य से नाराज ग्रामीणों एवं कांग्रेसी नेताओं ने बुधवार को जिगनिहवां चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। लगभग तीन घंटें मार्ग पर आवागमन रुक गया। बाद में एसडीएम बांसी योगानंद पांडेय ने मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को निर्माण कार्य जल्द शुरु कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।

लगभग 11 बजे क्षेत्र के पुरवा, चेतियां, दासिया, जिगनिहवां, असिधवा, अशोगवा, छतवा आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक ईश्वर चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में जिगनिहवां चौराहे पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये।
धरने को संबोधित करते हुए ईश्वर चन्द्र शुक्ला ने कहा कि तीन वर्ष पहले इस मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत चयनित किया गया था। निर्माण कार्य शुरु हुआ और सड़क पर बड़े-बड़े रोड़े  डाल दिये गये और इसके बाद काम आगे नहीं बढ़ा। तीन साल से ग्रामीण सड़क पर चोटिल हो रहे हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस अवसर हरीशचन्द्र चौरसिया, विश्वनाथ दूबे, मंगेश दूबे, सत्यप्रकाश, दिलीप, दीपक, विनोद गौड आदि समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags:

Leave a Reply