पटाखे फोड़ने से नाराज लोगों ने चार को मार कर अधमरा किया, मुकदमा दर्ज
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के चेतिया बाजार गांव के टोला नटटाडीह के नईडीह निवासी बालचंद के घर पर कनकटी निवासी विदेशी सहित दर्जनों लोगो ने लाठी डंडे लेकर हमला बोल दिया।इस दौरान बालचंद के परिवार के एक बुजुर्ग सहित तीन पुरुष व तीन महिला को चोट आयी। पीड़ित चेतिया गाँव के नटटाडीह का निवासी है।वर्तमान में चेतिया कनकटी मार्ग पर पूरब के तरह मकान बनाकर अपने परिवार में साथ रहता है।
बालचंद ने झगड़े के पीछे की वजह पटाखा फोड़ना बताया।उसने बताया कि गुरुवार दीपवाली के दिन रात में करीब आठ बजे बालचंद के दो नाबालिक लड़के सड़क पर पटाखा फोड़ रहे थे।तभी कनकटी निवासी टंकल और विदेशी आये और बच्चो से झगड़ा करने लगे कि यहाँ पटाखा न फोड़ो।उस समय गाँव वालो ने विवाद न हो सबको समझा कर घर भेज दिया।
इसी बात को लेकर शुक्रवार को करीब 12बजे दोपहर में कई की संख्या में महिला पुरुष लामबंद होकर मेरे घर पर आये और घर के लोगो को मारने पीटने लगे।इसकी सूचना 100 न और चेतिया चौकी पर दिए जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची।पुलिस के पहुँचने से पहले ही घर पर धावा बोलने वाले लोगो ने लाठी डण्डे से मत्तन पुत्र भल्लर उम्र 70 वर्ष,बालचंद पुत्र बाबूराम 48 वर्ष,दिनेश पुत्र बालचंद,सरस्वती पत्नी सतीश कुमार, अंजनी पत्नी भगवान दास, इसरा देवी पत्नी बालचंद को पीट दिया जिससे ये सभी चोटिल हो गए।
बालचंद ने बताया कि जो लोग उसके घर पर मारने के लिए आये थे उन लोगो ने घर में घुसकर लूट पात भी की है।घर में रखे मंगलसूत्र,सोने का माला सहित कई समान लूट कर ले गए।इस बारे थानाध्यक्ष मिश्रौलिया पंकज सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर टकल सहित आठ लोगो के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 1424/17धारा 147,148,452,325,504,506 आई0पी0सी0 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।जिसमे चार आरोपी हनुमान,टकल,बरखू और राहुल को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है इन्हें जेल भेजा जा रहा है।बाकि मुल्जिमो की भी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जायेगी।