महाराजगजः सोशल मीडिया पर सीएम योगी की तस्वीर डालने पर सात के खिलाफ केस दर्ज
संवाददाता
महराजगंज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुरंदरपुर थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। यह कार्रवाई हियुवा के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय की तहरीर पर की गई है। सोशल मीडियापर आपत्तिजनक पोस्ट व अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र महीनों से चर्चा में है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने पुरंदरपुर थाना में दी गई तहरीर में कहा है कि पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बहोरपुर गांव निवासी हसन रजा, एजाज एलबी, सी खान, सुलेमान, गुफा, जीसान व हसन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के चित्र के साथ छेड़छाड़ किया गया है।
आरोप के मुताबिक इस पोस्ट से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओ को आहत किया गया है। थानाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।