विकास की नई इबारत लिखने को तैयार, विनय शंकर का चिल्लूपार
अजीत सिंह
गोरखपुर। विधायक विनय शंकर तिवारी का प्रयास रंग लाया ।4 दिन पूर्व विधायक विनय तिवारी ने चिल्लूपार के गड्ढों से युक्त सड़कों के मरम्मत न होने की शिकायत मंडलायुक्त से मिल कर किया, जिसके परिणाम स्वरूप आयुक्त ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा चेतावनी के साथ तत्काल सम्बंधित मार्गों पर कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया जिसका असर रहा उन सड़कों पर मरम्मत का कार्य प्रारम्भ हुआ।
बताया जाता है कि चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी ने एनएच 29, के पटना चौराहे से गगहा तक के भाग की बुरी दशा के बारे में आयुक्त से लखनऊ में मिल कर शिकायत की तथा काम न होने पर संघर्ष की चेतावनी दिया। इसके बाद विभाग ने कार्य प्रारभ किया।इसके अलावा गोला से गोपालपुर का भाग जिसके लिए आयुक्त ने एक्सइएन प्रांतीय खंड को, कौड़ीराम गोला मार्ग पर गोला से चिलवा के बीच का भाग, उरूवा से धुरियापर मार्ग को पीएमजेसवाई के तहत निर्माण प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। इनमेंसेकई मार्गों पर कार्य प्रारम्भ भी होगया है।
इस मौके पर युवा नेता आलोक त्रिपाठी, विजय चन्द, मकसूद और आचार्य शिवप्रसाद तिवारी जी ने कहा कि जनता की विनय जी से जो उम्मीदे थी वो धीरे धीरे पूरी हो रही है। विकास कार्य को लेकर कोई भेद भाव नही ही रहा। वही उरुवा के शहीद खान, यूनुस और रमेश पासवान ने इसके लिए विधायक को धन्यवाद और उनसे निरंतर विकास कार्य करते रहने की अपेक्षा भी किया।