मधुसूदन अग्रहरि के नामांकन में भाजपा की अधिकांश हस्तियां रहीं शामिल

November 11, 2017 11:28 AM0 commentsViews: 665
Share news

एम. आरिफ

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत डुमरियागंज से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी  मधुसूदन अग्रहरि ने कल नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उमड़े जन सैलाब ने शहर में उनकी चर्चा को तेज कर दिया।  नामांकन में पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा क्षेत्र से आये हुए सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।

नामांकन के दौरान जिले के तमाम भाजपा नेताओं की उपस्थिति में एक लम्बे कफिले ने नगर पर मार्च किया तत्पश्चात मधसूदन अग्रहरिम का कारवां तहसील परिसर पहुंचा। इस दौरान जबरदस्त नारेबाजी भी हुई। उनका लंबा कारवां पूरे नगर में चर्चा का विषय रहा। जिले में सिर्फ भाजपा के एक मात्र उम्मीदवार मधुसूदन ही रहे, जिनके नामांकन में जिले की भाजपा तमाम हस्तियां जुटीं।

नामांकन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार कुँवर, विधायक सतीश द्विवेदी, सांसद जगदम्बिका पाल, जिला चुनाव प्रभारी राम जियावन मौर्य, हरिशंकर सिंह, दिलीप चतुर्वेदी, अभय राम पाण्डेय, गोविन्द माधव, गौरी शंकर अग्रहरि, राजू पाल, दुर्गा राय, राम प्रकाश गौतम, बाल मुकुन्द पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार राव, शिव नाथ चौधरी, मनोज मौर्या, राजेश द्विवेदी, अमरेश सिंह, अजीत अग्रहरि, गौरव मिश्रा, सुधांशु अग्रहरि, बंटी, अवधेश, कन्हैया गुप्ता आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply