बुजुर्ग बाप के सामने ट्रेन से गिर कर मौत, मुम्बई से गांव लौट रहे थे बाप बेटे
अनीस खान
सिद्धार्थनगर। कानपुर-झांसी रेल लाइन पर गजनेर थाना के अंतर्गत जुनिया गांव के निकट लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। ४० वर्षीय मृतक का नाम अनिल चौन था। जिले की डुमरियागंज तहसील मुख्यालय निवासी अनिल चौहान अपने पिता हरिहर चौहान के साथ मुंबई से वापस घर आ र था। पिता की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्र दोनों लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से अपने घर आ रहे थे। बताते हैं कि अनिल चौहान ट्रेन के गेट पर खड़ा था। जुनिया गांव के निकट ट्रेन ने अचानक झटका लिया, फलतः अनिल नीचे गिर गया। तेज रफ्तार होने की वजह से उसकी फौरन मौत हो गई। इसके बाद कोच में शोर मच गया।
कोच में शोर होने पर हरिहर चौहान अगले स्टेशन पर उतर कर घटनास्थल पर वापस पहुंचा, तो बेटे का शव रेल लाइन के पास पड़ा मिला। हरिहर चौहान ने शव की शिनाख्त किया। बेटे का शव देखते ही वह मौके पर बेहोश हो गया। रेल विभाग की सूचना के आधार पर गजनेर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से डुमरियागंज में शोक का माहौल है।