पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ ने किया जनसम्पर्क, कहा अजय यादव जैसा लड़ाकू उम्मीदवार कोई नहीं
अजीत सिंह
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत डुमरियागंज से निर्दल प्रत्याशी अजय यादव के समर्थन में जनसम्पर्क करते हुए पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों में केवल अजय सादव ही है जो जनता के सवालों को लेकर संघर्ष करते रहते हैं। इसलिए डुमरियागंज के लोगों को ऐसे लड़ाकू व्यक्ति के हाथों में नगर की कमान देनी चाहिए।
नगर के विभिन्न हल्कों में बैठकों के दौरान काल यूसुफ ने कहा है कि डुमरियागंज के सभी उम्मीदवारों में अजय यादव की ठवि एक जुझाारु नेता की है। उनके द्धारा किये गये संघर्ष सभी के जेहन में हैं। संघर्ष की कोख से निकला नेता ही विकास और इंसाफ की बात को समझता है। उन्होंने कहा कि इसलिए सभी अजय यादव को वोट दे।
कटया सहियापुर की बैठक में उन्होंने कहा कि जाति धर्म के बंधन टूट रहा है। सभी वर्ग के लोग अजय के पक्ष में बोल रहे हैं। मेरी भी सभी मतदाताओं से अपील है कि वह जीत रहे अजय यादव को वोट और सर्पोट दें। बैठक में अजय यादव ने कहा कि वे विकास के प्रति जवाबदेह रहेंगे। इसका पूरा वादा है। इन बैठकों में दिनेश पांडेय, अनीस रिज्वी लाले, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।