Good news- मंडलीय स्कूली खेल में सिद्धार्थनगर बना आल ओवर चैम्पियन
महताब आलम
सिद्धार्थनगर। 22वें मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कल शाम सम्पन्न हो गई। तीन दिन के इस खेल मुकाबले में सिद्धार्थनगर के खिलाड़ियों ने 429 अंक प्राप्त कर आल ओवर चैम्पियनशिप जीत ली। संकबीरनगर जिले ने 296 पाकर द्वितीय स्थान व बस्ती ने 179 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय लोहरौली का छात्र आकाश व बस्ती की अरुणा ने मंडल में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप का खिताब प्राप्त किया। जूनियर स्तर में संतकबीरनगर की आशा प्रजापति व पुष्पा चैम्पियन बनीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज के मैदान में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर अनिल कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज चंद्र भूषण पांडेय ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया।