स्कूली बच्चों में ड्रेस से समानता की भावना पनपती है– प्रधानाचार्य

December 19, 2017 2:01 PM0 commentsViews: 358
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़ए सिद्धार्थनगर।विकास खण्ड शोहरतगढ के ग्राम पंचायत पतियापुर के गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय मे स्कूली बच्चों को 105 जूता वितरण कराया गया। इस सर्दी के मौसम में बच्चे इससे प्रसन्न दिखे।

छात्रों को जूता देते हुए प्रधानाचार्य राम कृत प्रसाद भूषण ने कहा कि बच्चे के बीच ड्रेस
बहुत महत्वपूर्ण है। इससे उनमें समानता का भाव आता है। जूते भी ड्रेस का एक हिस्सा हैं। यह सरकार द्वारा उत्कृष्य कार्य है। इससे छात्रों में समानता आती है तथा वे
हीन भावना से ग्रसित नही होते है।  उपस्थित अभिभावकों से उन्होंने कहा
कि बच्चों को साफ.सफाई के साथ प्रतिदिन पढ़ने के लिए स्कूल जरुर भेजें।

प्राथमिक विद्यालय में 105बच्चों में जूता का वितरण हुआ। ग्राम प्रधान पति
पप्पू, प्रधानाचार्य रामकृत प्रसाद भूषण, सहायक अध्यापक धीरेन्द प्रताप
वर्मा, जगदीश विक्रम, कृष्णकुमार चौधरी, रामवृक्ष, प्रभूदयाल, दीनदयाल,
रोहित, कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply