सवा करोड़ की हेरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार, जेल भेजा गया
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर ।बीती शाम थाना क्षेत्र के ग्राम लोहटी के पास भारत-नेपाल सीमा पर शोहरतगढ़ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा 591 ग्राम हेरोइन के साथ लक्ष्मन यादव पुत्र कवेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिराफ्तार लक्ष्मण नेपाल के ग्राम कर्मा जिला कपिल वस्तु का निवासी बताया जाता है।
बताया जाता है कक लक्ष्मण आज हेरोइन लेकर नेपाल से भारत की सीमा में आ रहा था, मगर मुखबिर की सूचना पर अलर्ट ही चुकी पुलिस द्वारा पकड़ा गया। उसे शोहर्तगढ़ पुलिस ने जेल भेज दिया है, घटना आज की है।
लक्ष्मण को एनडीपीएस के तहत जेल भेजा गया है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ अठारह लाख चालीस हजार रुपये आंकी गयी है। गिरफ़्तारी के वक़्त एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम में एसआई जुबैर अली, अजय सिंह, राघवेंद्र यादव, कट्टू पाण्डेय, जय सिंह चौरसिया, इंस्पेक्टर चंद्र मोहन, हेड कास्टेबल विकास कुमार, श्रीजेश पुनियम, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।