नाबार्ड– वित्तीय वर्ष में 277689 लाख बैंक ऋृण की संभावना का आंकलन किया गया
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी कि नाबार्ड द्वारा तैयार किये गए जिले की संभाव्यतायुक्त ऋृण योजना वर्ष 2018-19 का जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सलाहकार समिति की की मिटिंग के दौरान अनुमोदन व विमोचन किया गया। जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष में 277689.94 लाख की बैंक ऋृण की संभावना का आकलन किया गया।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अरूण कुमार ने बताया कि जिले के किसानों व निवेशकों को चालू वित वर्ष में की तुलना में 10.50 प्रतिशत अधिक ऋृण मिलने की संभावना है। संभाव्यतायुक्त ऋृण योजना यानी पीएलपी एक ऐसा दस्तावेज है जो प्रथमिक्ता प्राप्त क्षेत्र में उपलब्ध संभाब्यताओं के बैंक ऋृण के माध्यम से रेखांकित करता है।
उन्होंने बताया कि पीएलपी बनाते समय भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ साथ राज्य व केंद्र की योजनाओं तथा जिला प्रसाशन द्वारा स्थानीय तौर पर तैयार किये गये रोडमैप के प्रमुख तत्वों का विशेष ध्यान रखा गया है।जल प्रबंधन और सदुपयोग को ध्यान में रखते हुए पीएलपी 2018-19 की थीम जल संरक्षण प्रति बूंद और अधिक फसल रखा गया है।