शिक्षित भारत, समर्थ भारत का सपना जल्द होगा साकार- राजमती देवी

January 2, 2018 3:38 PM0 commentsViews: 444
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के प्राथमिक विद्यालय अशोगवा के छात्रो में ड्रेस वितरण योजना के तीत यर्दी से बचने के लिए जूतािण किया गया। इससे गांव के गरीब बच्चों के चेहरे खिल उठे। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम के लिए अध्यापकों को धन्यवाद दिया है।

जानकारी के मुताबिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के 150 छात्र छात्राओंं को जूता वितरित किया।ग्राम प्रधान राजमती देवी और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम देवी व सहायक अध्यापिका मेघा नैन, शबनम यादव ने छात्र छात्राओ में जूते वितरित किया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि  विद्यालय पर कुल 177छात्र छात्राएं पंजीकृत है अभी 150 जूते का ही पैसा आया था बचे छात्र छात्राओ में पैसा आते ही जूते का वितरण किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रधान राजमती देवी ने कहा कि  गांव और गरीब के लिए सरकार की यह योजना बहुत लाभकारी है। इससे गरीबों में शिक्षा के प्रति ललक भी बढेगी और शिक्षित भारत, समर्थ भारत का सपना साकार होगा।  इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के मोहन लाल, महेश्वर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply