शिक्षाविद स्व. रामशंकर मिश्र की पत्नी की मौत, बेटी ने व्यक्त की हत्या की आशंका, एसपी से जांच की मांग

January 3, 2018 3:19 PM0 commentsViews: 920
Share news

संवाददाता,

एडवोकेट तनु आबदीन

 

सिद्धार्थनगर।  जिले के जाने माने शिक्षाविद् और समाजसेवी स्व. राम शंकर मिश्र की पत्नी की मौत को लेकिर यह यह परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है।  स्व. मिश्र की एक ॽबेटी और गोरखपुर निवासिनी तनु आबदीन एडवोकेट ने पुलिस अधीक्षक को प्रर्थनापत्र देकर  अपनी मां स्व. पुष्पा मिश्रा की मौत को सुनियोजित साजिश का करार दिया है और एसपी से मांमले की जांच की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिहं को तीन पेज के प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनकी मां की मौत सिद्धार्थनगर स्थित उनके आवास पर 8 दिसम्बर को हुई। लेकिन इसकी सूचना उनकी किसी बेटी को नहीं दी गई तथा आवास पर रह रह रहे राजेश शर्मा जो तनु के जीजा भी हैं ने  आनन फानन में लाश का अंतिम संस्कार कर गया। इसकी जानकारी पर जब वे  २९ दिसम्बर को सिद्धार्थनगर अपने पिता के आवास पर  पहुंची तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया और धक्के मार कर भगा दिया गया। उस समय उनकी एक और बहन डा. सुधा भी उनके साथ थीं।

उन्होंने एसपी को दिये प्राथर्ना पत्र में अपनी बहन मनु शर्मा के पति राजेश शर्मा एडवाकेट पर अरोप लगाया है कि  उन्होंने मेरे पिता की सम्पूर्ण  सम्पत्ति को उनकी सभी बेटियों को न दे कर खुद हड़पने की खातिर मेरी मां को भी  साजिशन मौत के मुंह में पहुंचा दिया है। इसके अलावा भी एडवोकेट तनु ने  राजेश शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। कप्तान ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।

याद रहे कि सिद्धार्थनगर को जिले का दर्जा दिलाने के लिए अथक प्रयास करने वाले शिक्षाविद  रामशंकर मिश्र ख्याति प्राप्त  समाजसेवी थे।  उनकी मौत के बाद से ही उनकी बेटी मनु शर्मा व उनके पति राजेश शर्मा व  स्व. मिश्र की अन्य 6 बेटियों में संपत्तिको लेकर विवाद है। सारी सम्पत्ति पर राजेश शर्मा का कब्जा है। श्री शर्मा इस पर कानून अपना हक बताते हैं, जबकि स्व. मिश्र की  अन्य बेटियों और दामाद का कहना है कि राजेश शर्मा ने पूरी सम्पत्ति पर साजिश कर कब्जा कर रखा है।

 

 

Leave a Reply