कपिलपोस्ट की आशंका सही निकली, आखिर लंबी रकम के बदले पुलिस ने बालू मफियाओं को छोड़ा

January 8, 2018 6:05 PM0 commentsViews: 59
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया थाना परिसर में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली, लेकिन मुलजिम को छाड़ दिया गया

 

मिश्रौलिया ए सिद्धार्थनगर।  आखिर मिश्रौलिया पुलिस ने अवैध बालू खनन में पकड़े गये  ट्रैक्टर ट्रालियों को लावारिस बता कर उनका चालान कर दिया।  लेकिन ट्रैक्टरों  के साथ पकड़े गये तीन बालू मफियाओं और साथ में बरामद हुई बुलेट बाइक कहां चली गई, यह अहम सवाल बना हुआ है। मतलब साफ है कि मिश्रौलिया पुलिस ने बालू माफियाओं से  समझाैता कर लिया। कपिलवस्तु पोस्ट ने पहले ही इसकी आशंका व्यक्त कर दी थी कि जिले की पुलिस बालू माफिया  की दासी बनी हुइ है।

शनिवार वार की रात मिश्रौलिया  थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के नवेल में खनन करती पकड़ी गयी दो ट्रैक्टर ट्राली को लावारिस दिखा  कर चालान कर देने के कारण पुलिस की ईमानदारी पर सवाल खड़ा हो गया है । विश्वस्त सूत्रों की माने तो मिश्रौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवेल गांव के पास शनिवार की रात अवैध तरीके से बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर,एक मोटर साइकिल सहित तीन खनन माफियाओ को पकड़ा था।  पकड़े जाने की पुष्टि भी थाना परिसर में बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली कर रहे है।

कपिलवस्तु पोस्ट ने इसकी खबर देते हुए बताया था कि वहां पुलिस और बालू मफियाओं के बीच लेन देन और समझाैते की बात चल रही हैं। अंत में  वही हुआ। पुलिस ने पकड़े गये तीनों लोगों व उनकी मोटर साइकिल को छोड़ दिया और बालू भरे ट्रैक्टरट्राली काे लावारिस बता कर चालान कर दिया।  सूत्र बताते हैं कि बाल माफिया को छोड़ने का यह सौदा भारी रकम लेने के बाद हुआ।

इस बारे में जब रविवार को प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार से बात की गयी तो उन्होंने पहले  बताया कि वो डुमरियागंज के तरफ है अभी कुछ बता नहीं सकते।जानकारी के लिए सीओ इटवा के सीयूजी नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पायी। वहीं आज सोमवार प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लावारिस हालत  दो ट्राली मय ट्रैक्टर पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ कार्यवाही की गयी है।लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ट्रैक्टर ट्रानी के साथ पकड़े गए तीनों खनन माफिया कहाँ गए? वह मोटर साइकिल कहाँ गयी?ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।

 

 

 

Leave a Reply