इबादतगाहों पर लाउस्पीकर के परमीशन के लिए भटक रहे लोग, आज आखिरी दिन

January 14, 2018 2:13 PM0 commentsViews: 721
Share news

अनीस खान

सिद्धार्थनगर। धर्म स्थालों पर बिना परमीशन लाउस्पीकर बजाने की समय सीमा आज रात बारह बजे खत्म हो रही है। 15 जनवरी से किसी भी धर्मस्थल पर बिना सरकारी परमीशन के लाउडस्पीकर बजाना कानून जुर्म और दंडनीय होगा, मगर खबर है कि गांव में स्थित तमाम मस्जिदों और मंदिरों के लिए परमीशन अभी तक नहीं लिये जा सके हैं। इससे लोगों मेंं चिंता है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  अभी तक जिले के आधे धर्मस्थलों पर लाउस्पीकर लगाने का परमीशन नही लिया जा सका है। इसका कारण लोगों को नियमों की जानकारी न होना है। किसी के पास फार्म नहीं है तो किसी को सरकारी औपचारिकताओं को फार्म में अंकित करने में दिक्कत आ रही है। गांवों में कम शिक्षा के कारण ज्यादा दिक्कत है।

इस बारे में एडवोकेट सरफराज मलिक ने बताया कि लाउडस्पीकर के परमीशन के लिए जिले के सारे एसडीएम को अधिकृत कर दिया है। इसलिए लोग वहां आवेदन कर परमीशन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी को समस्या हो तो मोबाइल नम्बर 09554521054 पर सम्पर्क कर मदद और सुझाव ले सकते हैं।

Leave a Reply