पत्रकार अंकित की माता के देहावसान पर श्रद्धांजलि सभा
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। पत्रकार अंकित श्रीवास्तव की माताजी के निधन पर पत्रकारों की बैठक उपनगर में सम्म्पन हूई, जिसमें अंकित श्रीवास्तव के पित संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में दो मिनट का नौन रख कर मृतात्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि भी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शोहरतगढ़ प्रेस कलब अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि पत्रकार साथी के इस दु:ख की घड़ी पत्रकार जगत उनके साथ है ।ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करे।बैठक में दो मिनट का मौन धारण कर इश्वर से मृत आत्मा की शांति की कामना की।
बैठक में सरताज आलम,संजय मिश्रा, अजीज अहमद,राकेश राज,सुनील गुप्ता,अभिषेक श्रीवास्तव, श्रवण पटवा,पंकज चौबे, मनोज शुक्ल,सौरभ नेगी,कृष्ण पाल सिंह,विजय सिंह,प्रदीप उपाध्याय, प्रदीप साहनी,बंटी, बनारसी आदि मौजूद रहे।