मांगों को लेकर प्रेरक महासंघ 16 को देगा धरना
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय साक्षरता मिशन के तत्वाधान में सोलह फरवरी को कलेक्टेट परिसर में एक दिवसीय धरने प्रदर्शन किया जायेगा। प्रेरकों ने जिलाधिकारी द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्री को अपनी मांग से संबधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौपा है और एसडीएम सदर से धरने का आदेश भी ले लिया है।
दिये गये ज्ञापन में लिखा है कि हम लोगों को पिछले छब्बीस महीने से वेतन नहीं दिया गया है। भारत सरकार द्वारा 2009 से ही संचालित साक्षर भारत मिशन 31 दिसम्बर 17 को बंद कर दिया गया है। जिससे इस मिशन में कार्यरत समस्त कर्मचारी बेरोजगार व भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर को प्रेषित मांग पत्र में प्रेरकों ने अपनी संविदा को बढ़ाने तथा प्राथमिक विद्यालों में जगह दिये जाने, योग्यतानुसार वरीयता व डिजिटल साक्षरता समान करर्य समान वेतन सहित छह मांग पेश की हैं।
मांग पत्र पर संघ के अध्यक्ष राजन कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार दिवेदी, प्रमोद दूबे, पूनम, मधु, मनोज प्रभाकर, कपलीप कुमार, राम कुमार, अवधेश, हेमलता, सुनीता, शैलेंन्द्र कुमार, विनीता गुप्ता सहित दर्जनों के हस्ताक्षर मौजूद रहे।