चिल्लूपार विधायक के प्रयास से बड़हलगंज में लग रहा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर
अजीत सिंह
गोरखपुर। चिल्लूपुर के बसपा विधायक विनय श्ंकर तिवारी के प्रयास से बड़हलगंज कस्बे में 10 एमबीए का ट्रांसफारमर लग रहा है। इससे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विधायक विन्यशंकर ने काम होने के दौरान हो रही असुविधा के लिए खेद जताया और कहा की इसके लग जाने से नगर और नगर फीडर से जुड़े आस पास के गांवों की समस्या दूर होगी
इसके लगने पर नगर के सलीम, तहसीन, राजू, अन्नू मलिक, मकसूद , पिंकू, सोहन, अजय सर्राफ, प्रदीप दुबे, टेलहु सोनकर, भोला सोनकर, समीर, सफीउल्लाह, एजाज, मोहसिन ,इरसाद, साहिर ने विधायक को धन्यवाद दिया है।