सदर विधायक राही ने प्रथमिक विद्यालय में बांटे स्वेटर
अनीस खान
सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र-नौगढ़ सिद्धार्थनगर के प्राथमिक विद्यालय जगदीषपुर ग्रान्ट पर सदर विधायक श्यामधनी राही द्वारा 248 छात्र छात्राओं के बीच स्वेटर वितरण किया गया।
विधायक श्यामधनी राही द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं नितेंष, कविता, किरण, धर्मेन्द्र, नीलम पूजा, अजंली अजय, अखिलेष, आदि सहित 248 बच्चों के बीच प्रदान किया गया। स्वेटर पाकर अत्यन्त ही प्रफुल्लित हुए।
विधायक श्यामधनी राही ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री बच्चों की उच्च/गुणवत्ता परक शिक्षा के प्रति अत्यन्त ही गम्भीर है। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को निःषुल्क स्वेटर उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यालय के बच्चों में अनुशासन और शिक्षा के प्रति अत्यन्त ही प्रयत्नषील प्रधानाध्यापक पूर्णिमा सिंह एव उनके सहयोगी शिक्षकों की सराहना विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही द्वारा की गयी।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम के अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सभासद अमित सिंह श्रीनेत, समन्वयक अरूण सिंह, प्रधानाध्यापक जगदीषशपुर ग्रान्ट पूर्णिमा सिंह, सहायक अध्यापक गार्गी राय, अनीता सैनी, कविता, शिक्षा मित्र कंचन लता, अभिभावक गण मे चीनत प्रसाद, राम मिलन, बुद्धिराम विद्यालय के बच्चों आदि की उपस्थिति रही।