इस्लाह-ए-मोआशरा कॉन्फ्रेंस रविवार को जुटेंगी कई बौद्धिक हस्तियां
अजीत सिंह
बांसी, सिद्धार्थनगर। इतवार दोपहर एक बजे सामाजिक संगठन फ्यूचर ऑफ इंडिया द्वारा क्षेत्र के अकबर पुर जमुनी स्कूल कैम्पस में इस्लाह-ए-मोआशरा कॉन्फेंस का आयोजन किया गया है । इस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम समाज में उच्च शिक्षा में घटता रेशियो, दहेज प्रथा और शादियों में धन के दुरुपयोग, देश में बढ़ते साप्रदायिकता के जहर को रोकने के लिए हमारी जिम्मेदारियाँ और राजनीति में हाशिये पर जा चुके मुस्लिम समाज को पुनः राजनीत में स्थापित करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
कार्यक्रम को डॉ अब्दुल वहाब सेक्रेटरी खिदमत फाउंडेशन बस्ती, मौलाना हिदायतुल्लाह कासमी जनरल सिकरेटरी जमीअत उलमाए हिन्द सिद्धार्थ नगर,फ्यूचर ऑफ इंडिया के संस्थापक मज़हर आज़ाद और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अहमद सम्बोधित करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी जमुनी के ग्राम प्रधान रियाज़ अहमद व पूर्व प्रधान मोहम्मद यूसुफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आने वाले विद्वान वक्ताओं के विचारों को सुनें।