गुस्साए नागरिकों का सड़क निर्माण को लेकर सीडीओ को ज्ञापन और आंदोलन का अल्टीमेटम भी

March 26, 2018 2:13 PM0 commentsViews: 660
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। जिला हेडक्वार्टर से सनई चौराहा तक की चार किमी एनएच रोड न बनने से प्रतिदिन इस सडक से गुजरने वाले लाखो या़त्रियों और हजारों स्थानीय नागरिकों को भयानक यातना झेलनी पड़ रही है। मार्ग दुघर्टना में अब तक दर्जनों लागों की जान जा चुकी है। इससे दुखी नागरिकों ने सोमवार को मुख्य पिकास अधिकारी को ज्ञापन देकर निर्माण पूरा करने की मांग की है तथा समस्या हल न करने पर आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया है।

जानकरी के मुताबिक आज सनई,  मधुकरपुर व जिला मुख्यालय के सैकड़ों लोग सीडीओ कार्यालय पहुंचे तथा उन्हें ज्ञापन देकर अवगत कराया कि बस्ती सिद्धार्थनगर नेशनल हाइवे  का सनई चौराहा से सिद्धार्थनगर मुख्यालय तक का चार किमी हिस्सा अभी तक नहीं बना है। पुरानी सड़क 3 साल पहले तोड दी गई। अब सड़क पर गिट्टी और धुल ही रही गई है। लोगों का चलना दुश्वार हो गया है।

ज्ञापन में कहा गया कि सड़क के बनने से एक दर्जन लोग एक्सीडेंट का शिकार हो चुके र्है। उड़ती धूल से लोग बीमार पड़ रहे है। ज्ञापन पर सदर ब्लाक प्रमुख पति राजू सिंह, पूर्व प्रधान जयंत पांडेय, बीडीसी गंगा मिश्र, अरूण उपाध्याय, इसरार हुसैन,अजय पांडेय, रवीन्द्र साहनी, अंकित श्रीवास्तव जितेन्द्र चौधरी आदि के हस्ताक्षर रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सनी उपाध्याय ने बताया कि सड़क पर उड़ती धूल के कारण दोनों तरफ बसे दो हजार से अधिक परिवार  तमाम तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इस सड़क से एम लाख लोग प्रतिदिन आते जाते हैं। वे भी दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं, मगर प्रशासन सड़क निर्माएा पर ध्यान नही दे रहा है।

 

Leave a Reply