exclusive़- कोबरा पोस्ट के स्टिंग ने खोली अखबारों और चैनलों के पैसे लेकर खबर दिखाने की पोल

March 28, 2018 2:50 PM6 commentsViews: 396
Share news

— कोबरा पोस्ट की सूची में जगरण, अमर उजाला पंजाब केसरी जैसे बड़े अखबार व इंडिया टीवी, जैसे चैनल व वेबसाइट भी शामिल

 

दिल्ली ब्यूरो

 

 

“अपनी खोजी पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने वाले कोबरापोस्ट के हालिया खुलासे ने देश के मीडिया जगत की पोल खोल कर रख दी है.। कोबरापोस्ट ने ‘ऑपरेशन 136’ के नाम से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से मीडिया जगत के उस स्याह पक्ष का पर्दाफाश किया है, जहां कहा जाता है कि पैसों के लिए देश का मीडिया अपनी आवाज और कलम का भी सौदा कर सकता है।”

कोबरापोस्ट ने ‘गोदी मीडिया’ शब्द को सार्थक सिद्ध कर दिया है.

“द वायर” के मुताबिक खुफिया कैमरे की सहायता से किए गए ‘ऑपरेशन 136’ में देश के कई नामचीन मीडिया संस्थान सत्ताधारी दल के लिए चुनावी हवा तैयार करने के लिए राजी होते नजर आए हैं। साथ ही, विपक्ष और विपक्षी दलों के बड़े नेताओं का दुष्प्रचार करके चरित्र हनन करने और उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाकर उनकी छवि को धूमिल करके सत्तारूढ़ दल के पक्ष में माहौल बनाने की सौदेबाजी का भी खुलासा हुआ है।.

 

6 से 50 करोड़ की दलाली मांगी पत्रकारों ने

इस जांच में पाया गया है कि किस तरह भारतीय मीडिया अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर प्रेस की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रही है और अवांछित सामग्री चलाकर पत्रकारिता के पेशे पर सवालिया निशान लगा रही है। कोबरापोस्ट के लिए पूरी तहकीकात पत्रकार पुष्प शर्मा ने श्रीमद् भगवत् गीता प्रचार समिति, उज्जैन का प्रचारक बनकर और खुद का नाम आचार्य छत्रपाल अटल बताकर की। इस दौरान देश के करीब तीन दर्जन बड़े मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की और एक खास तरह का मीडिया कैंपेन चलवाने के लिए 6 से 50 करोड़ रुपये तक का अपना बजट बताया।.

पहले भाग में बड़े नाम शामिल

कोबरापोस्ट ने ‘ऑपरेशन 136’ का अभी पहला भाग जारी किया है। जिसमें कुल 16 मीडिया संस्थानों के नाम सामने आए हैं. जिनमें अमर उजाला, पंजाब केसरी, दैनिक जागरण, इंडिया टीवी, सब नेटवर्क, डीएनए (डेली न्यूज एंड एनालिसिस) और यूएनआई जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

इनके अलावा स्कूप व्हूप, रेडिफ डॉट कॉम, 9एक्स टशन, समाचार प्लस, एचएनएन लाइव 24×7, स्वतंत्र भारत, इंडिया वॉच, आज हिंदी डेली, साधना प्राइम न्यूज को भी सौदेबाजी में लिप्त पाया गया है. इन सभी मीडिया संस्थानों से जुड़े बड़े पदों पर काबिज लोगों की बातचीत के अंश खुफिया ऑपरेशन में दिखाए गए हैं.

पैसे लेकर क्या क्या करने को तैयार थे मीडियाकर्मी‘

जिस एजेंडे को लेकर कोबरापोस्ट ने मीडिया संस्थानों से संपर्क साधा था, उनमें चार बिंदु शामिल थे. पहला, मीडिया अभियान के शुरुआती और पहले चरण में हिंदुत्व का प्रचार करेगा, जिसके तहत धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदुत्व को बढ़ावा दिया जाएगा.। दूसरा, इसके बाद विनय कटियार, उमा भारती, मोहन भागवत और दूसरे हिंदुवादी नेताओं के भाषणों को बढ़ावा देकर सांप्रदायिक तौर पर मतदाताओं को जुटाने के लिए अभियान खड़ा किया जाएगा। तीसरा, जैसे ही चुनाव नज़दीक आ जाएंगे, राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को टारगेट किया जाएगा.  राहुल गांधी, मायावती और अखिलेश यादव जैसे विपक्षी दलों के बड़े नेताओं को पप्पू, बुआ और बबुआ कहकर जनता के सामने पेश किया जाएगा, ताकि चुनाव के दौरान जनता उन्हें गंभीरता से न ले और मतदाताओं का रुख अपने पक्ष मे किया जा सके.

चौथा, मीडिया संस्थानों को यह अभियान उनके पास उपलब्ध सभी प्लेटफॉर्म पर जैसे- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो, डिजिटल, ई-न्यूज पोर्टल, वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक और ट्विटर पर भी चलाना होगा। कोबरापोस्ट के अनुसार, इस एजेंडे पर उसने जिन मीडिया संस्थानों से संपर्क साधा, लगभग सभी ने यह अभियान चलाने पर सहमति दिखाई.

कई मीडिया कर्मियों ने कहा कि वे खुद संघ से जुडे़ हैं

वहीं, कुछ संस्थानों के मालिक और कर्मचारियों ने बताया कि वे स्वयं संघ से जुड़े रहे हैं और हिंदुत्ववादी विचारधारा से प्रभावित हैं लिहाजा उन्हें इस अभियान पर काम करने में खुशी होगी। तो कुछ ऐसे भी संस्थान थे जो अपने प्रकाशनों में सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कहानियां और खबरें लगाने के लिए सहमत हुए। शर्त के अनुसार, सभी ने यह अभियान उनके पास उपलब्ध तमाम प्लेटफॉर्म पर चलाने की हामी भरी.

ओम प्रकाश राजभर ने दिया स्टिंग में सहयोगर

कोबरापोस्ट ने कहा है कि स्टिंग ऑपरेशन में उसके पत्रकार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का भी सहयोग मिला.। राजभर की सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी ने पुष्प शर्मा को स्टिंग के दौरान पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के तौर पर पेश होने में मदद की।.

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन 136’ के दौरान पत्रकार ने खुद को सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का भी अध्यक्ष बताया था.। इस पूरी तहकीकात को ‘ऑपरेशन 136’ नाम इसलिए दिया गया क्योंकि वर्ष 2017 के प्रेस इंडेक्स में भारत विश्व में 136वें पायदान पर है.

विभिन्न मीडिया संस्थान और उनके उन अधिकारियों के नाम जिनसे कोबरापोस्ट ने बात की

  1. इंडिया टीवी – जितेन्द्र कुमार, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स), (नोएडा)
  2. दैनिक जागरण– संजय प्रताप सिंह, एरिया मैनेजर (बिहार, झारखंड, ओडिशा)
  3. सब नेटवर्क (अधिकारी ब्रदर्स टेलीविज़न नेटवर्क)- कैलाशनाथ अधिकारी, मैनेजिंग डायरेक्टर (मुंबई)
  4. ज़ी सिनर्जी एंड डीएनए– रजत कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी
  5. हिंदी खबर– अतुल अग्रवाल, डायरेक्टर एंड एडिटर इन चीफ (नोएडा)
  6. 9एनएक्स– प्रदीप गुहा, सीईओ (गुड़गांव)
  7. समाचार प्लस– अमित त्यागी, सीनियर सेल्स (नोएडा)
  8. एचएनएन लाइव– अमित शर्मा, सीईओ, (देहरादून, उत्तराखंड)
  9. पंजाब केसरी– सुनील शर्मा
  10. स्वतंत्र भारत– संजय सिंह श्रीवास्तव, एडिटर एंड बिजनेस हेड (लखनऊ)
  11. स्कूप व्हूप: सात्विक, सीईओ (दिल्ली)
  12. रेडिफ डॉट कॉम– विराज खानधादिया, एसोसिएट डायरेक्टर एड सेल्स (मुंबई)
  13. आज (हिंदी डेली)– हरिंदर सिंह साहनी, बिजनेस हेड/ब्रांच हेड
  14. साधना प्राइम न्यूज़– आलोक भट्ट, डायरेक्टर (लखनऊ)
  15. अमर उजाला– हिमांशु गौतम, बिजनेस हेड (दिल्ली)
  16. यूएनआई– नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ब्यूरो प्रमुख (दिल्ली)

6 Comments

Leave a Reply