जेल से फरार पचास हजार का नेपाली अपराधी गिरफ्तार, दुबारा जेल गया

April 11, 2018 6:19 PM0 commentsViews: 269
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। नेपाली क्रिमनल द्धारा जिले में अपराध कर रहे और उसी जुर्म में भारत में पकड़े गये 50हजार के इनामी अपराधी सुशील तिवारी को मुकामी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पचास हजार का इनाम था। वह केवल भारतीय क्षे़त्र में अपराध करता था।  उसकी गिरफ्तारी से लोगों में बहुत हर्ष हैं। वह आज शोहरतगढ क्षेत्र में पुलिस के हत्थे चढ़ा।

बताया जाता है कि शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थनगर का सजायापता अभियुकत सुशील तिवारी पुत्र कामता प्रसाद तिवारी ग्राम नया टोला कस्बा व थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल का निवासी है। जिसे उक्त प्रकरण में 10 साल की सजा हुई थी । वह 12 अक्तूबर 2010 को  सिद्धार्थनगर की अदालत में पेशी के दौरान फरार हो गया था । जिसका मुकदमा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर में पंजीकृत हुआ ।

उक्त अभियुक्त के फरार रहने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक, द्वारा गिरप्तारी हेतू 50000/-रू का पुरस्कार घोषित किया था । जिसे निरीक्षक  सत्य प्रकाश सिंह,  एसटीएफ. फील्ड इकाई गोरखपुर ने अपने सहयोगियों के साथ कस्बा शोहरतगढ में स्थित खुनुवा तिराहे से शोहरतगढ  सिद्धार्थनगर पुलिस  के सहयोग से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा के लिए विवेचक विक्रमजीत राय मय पुलिस बल के साथ थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के साथ न्यायालय रवाना किया गया ।

 

Leave a Reply