पूरे जनपद में उज्जवला योजना के तहत भाजपा सरकार ने फ्री में बांटे गये गैस कनेक्सन
निजाम अंसारी/अमित श्रीवास्तव
शोहरतगढ़/ मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को उज्जवला दिवस के अवसर पर एलपीजी पंचायत अभियान के तहत समूचे जनपद में कैंप लगाकर गरीबों को फ्री गैस कनेक्सन का वितरण किया गया। वितरण तहसील स्तर पर विधायक और ग्राम स्तर पर प्रधानो ने किया।
नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कर आत्म निर्भर और स्वावलम्बन बनाने का कार्य विकास खण्ड शोहरतगढ़ अन्तर्गत शुक्रवार को उज्जवला दिवस पर प्राथमिक विद्यालय नीबी दोहनी के प्रांगण में उत्तमा सोनी एचपी गैस ग्रामीण वितरक शोहरतगढ़ ने शिविर के माध्यम से मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी के हाथों फ्री गैस कनेस्न दिया।
क्षेत्र की राजकुमारी, रामरती, शान्ती, तराबुन्निशा, प्रभावती, सन्ध्या, सावित्री, शीला, इन्द्रावती, चन्द्रावती, संगीता देवी सहित कुल 130 पात्र महिलाओं कोनि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक शोहरतगढ़ शिव प्रकाश त्रिपाठी ने एलपीजी के सुरक्षित उपयोग सहित सुरक्षा केबिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर महिलाओं को जागरूक किया।
इसके साथ ही एलपीजी के इस्तेमाल से होने वाले स्वास्थ्य लाभ, पर्यावरण पर एलपीजी इस्तेमाल के अनुकूल प्रभाव, नारी सशक्तिकरण व सस्ते ईंंधन के कारण बेहतर आय के अवसर पर अनुभव साझा किया। इस दौरान नीबी दोहनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, गैस एजेंसी के प्रोपराइटर राजेश आर्या, अवधेश आर्या, सेवानिवृत्त अध्यापक गुरु प्रसाद आर्या, कम्प्यूटर आपरेटर प्रेम आर्या, दुर्गेश तिवारी,
मिश्रौलिया में बंटा फ्री गैस
मिश्रौलिया स्थित हमारे प्रतिनिधि अमित मिश्रा के अनुसार उज्ज्वला दिवस ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री एल.पी. जी. पंचायत के आयोजन के तत्वावधान में चयनित महिलाओं को योजना के तहत गैस, चूल्हे का वितरण प्रयाग रावत पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतिया के प्रांगण में किया गया। जिसमें 100 लोगों को उज्जवला दिवस के मौके पर गैस वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन चौधरी एच पी गैस ग्रामीण वितरक चेतिया द्वारा किया गया। इस मौके पर चेतिया की ग्राम प्रधान वंदना गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, चौधरी एच पी गैस ग्रामीण वितरक की प्रोप्राइटर सोनिका देवी,हरिश्चंद्र,उमेश चंद्र, बीजेपी के सेक्टर प्रभारी लालजी यादव,पूर्व प्रधान चेतिया विकास चौरसिया,बाबूराम,सरवर,रोशन, बृजेश गुप्ता,मुस्ताक आदि लोग मौरहे।