सोमवार को डुमरियागंज इलाके में पांच सभाएं करेंगे बसपा के आफताब आलम

April 22, 2018 1:54 PM0 commentsViews: 471
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। बसपा नेता और डुमरियागंज लोकसभा सीट के बसपा उत्तीदवार  आफताब आलम सोमवार  23 अप्रैल को डुमरियागंज क्षेत्र मे भ्रमण कर लोगो से मुलाकात करेंगे साथ ही तहसील क्षेत्र के पांच  प्रमुख चौराहो पर नुक्कड़ जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

बसपा की डुमरियागंज विधानसभा प्रभारी सैय्यदा खातून ने यह जासनकारी देते हुए बताया कि सोमवार को लोकसभा प्रभारी आफताब आलम डुमरियागंज मे जनसम्पर्क करेंगे। वही क्षेत्र के खरकट्टी चौराहे पर 2:30 बजे, परसा चौराहे पर 3:30 बजे, बैदौला चौराहे पर 4:30 बजे, बेवां चौराहे पर 5:30 बजे तथा बयारा चौराहे पर 6:30 बजे को संबोधित करेंगे।

बता दें कि बसपा नेता आफताब आलम का पूरे लोकसभा क्षेत्र में बड़े सुनियोजित तरीके से चुनाव तैयारी का कार्य चल रहा है। एक तरफ वे स्वयं निरंतर जनसम्पर्क करने में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ उनके वर्कर भी अभी से डोर टू डोर जनसम्पर्क में लग गये हैं। बसपा वर्कर यह मान कर चल रहे हैं कि गठबंधन में यह सीट बसपा को ही मिलेगी।

 

Leave a Reply