अवैध खनन में जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ी गयी
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा मेंअवैद्ध मिट्टी खनन के आरोप में तहसीलदार अरविंद कुमार ने 4/21 खनन ऐक्ट के तहत मिट्टी भरी पांच ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़वा में गाटा संख्या 129 मि/1.877 हे० ग्राम मड़वा निवासी राम अचल पुत्र जमुना व अमित कुमार पुत्र रामानंद की भूमि में शोहरतगढ़ वार्ड न०7 शास्त्री नगर निवासी श्याम सुंदर खेतान व सुशील कुमार पुत्रगण बजरंगलाल द्वारा जेसीबी से मिट्टी खनन कर परिवहन किया जा रहा था।
मौके पर तहसीलदार अरविंद कुमार ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो मिट्टी खनन अवैद्ध पाया। खननकर्ताओं द्वारा सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति के 19600 घनफुट मिट्टी का खनन और परिवहन किया जा चुका था।
तहसीलदार ने 4/21 खनन ऐक्ट के तहत जेसीबी यूपी 55 टी 5087 और यूपी 55 ओ 0804 सोनालिका, यूपी 55 पी 5114 एसीइ,यूपी 55 ओ 6739 व दो बिना नंबर समेत मिट्टी से भरी पांच ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस को सुपुर्द कर दिया।