सीडियो हर्षिता माथुर ने कहा, चौथे योग दिवस पर गांव से शहर तक होगा योग

May 19, 2018 7:17 PM0 commentsViews: 439
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अंतराष्टीय चतुर्थ योग दिवस 21 जून 2018 को मनाये जाने के सम्बन्ध में तैयारी बैठक डा。 भीमराव अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सीडिओ ने बताया कि इस बार योग जनपद के समस्त तहसीलों, विकास खण्डों एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं, ग्राम पंचायतों में मनाया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि चतुर्थ योग दिवस 21 जून 2018 को मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में दिनांक 21 मई 2018 से 20 जून 2018 तक योग ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनपद मुख्यालय के अलावा समस्त तहसीलों, विकास खण्डों में किया जायेगा। लेक्चर, प्रबचन एवं संवाद जैसी अन्य गतिविधियां भी करायी जायेंगी।

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में जिला उद्यान पार्क में 21 मई 2018 सुबह 06:00 बजे से अधिकारियों व कर्मचारी योग प्रशिक्षण में भाग ले। योग प्रशिक्षण में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। इस अवसर पर पानी की व्यवस्था पहले से पूर्ण कर ली जाये तथा साफ-सफाई पर भी विषेष ध्यान दिया जाये।

इस दौरान एसडीएम सदर राजेश सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, डीएफओ वी के मिश्र, उपकृषि निदेशक डा पी के कन्नौजिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सी पी सिंह, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, एक्सियन जल निगम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकरी  उपस्थिति रहे।

Leave a Reply