चार अभियुक्तों समेत पुलिस ने वसूले तेरह हजार नगद
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डा० धर्मबरी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल के देखरेख में पुलिस कर्मियों ने चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के अलावा तेरह हजार तीन सौ रूपया नगदी समन शुल्क वसूल किया है।
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, स्कूल,.वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए 64 वाहनों से 13300 रूपया नगद समन शुल्क वसूल किया गया
चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 04 वाछिंत अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किये गये अपराधियों में थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 धारा 60 अबकारी अधिनियम का अभियुक्त राजू उर्फ वंशीलाल पुत्र कम्बल निषाद सकिन मऊ टोला गोबरहिया के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 47ध्18 धारा 294 भादवि0 का वांछित अभियुक्त मो असलम खान पुत्र अली खान साकिन खरिकवा को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना मोहाना पुलिस द्वारा अभियुक्त सन्तराम लोध पुत्र जगरनाथ साकिन दुल्हा सुमाली टोला पिपरहवा के कब्जे से 45 शीशी नेपाली शराब बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
थाना शोहरतगढ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 नीलध्18 धारा 11 कस्टम एक्ट अभियुक्त नन्दलाल पुत्र हैबुर यादव साकिन बैदौली थाना तौलिहवा कपिलवस्तु के कब्जे से 2 बोरी अबैध डाई खाद के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।