प्रेमिका से बिछोह पर सोलह साल के युवक ने सल्फास खा कर दी जान?

May 27, 2018 5:46 PM0 commentsViews: 1293
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  जिला मुख्यालय के एक युवक ने जहर खा कर जान दे दी। 18 साल के युवक का नाम दिनेश सिंह बताया जा रहा है। चर्चा है कि उसने प्रेमिका से बिछोह के चलते यह कदम उठाया है। वह एक हिंदूवादी संगठन से जुडे परिवार से था। फिलहाल घटना का कहीं मुकदमा दर्ज नहीं है, लेकिन घटना की हर जगह चर्चा है।

बताया जाता है कि दिनेश ने शनिवार लगभग ३ बजे अचानक सल्स कर गोली खा लिया। उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर ले जाते समय रात लगभग 11 बजे दम तोड दिया। इससे उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।‘

दिनेश ने जहर क्यों खाया, यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन आम चर्चा है कि प्रेमिका  से मिलने पर प्रतिबंध के कारण ही उसने यह कदम उठाया। उसका परिवार बाहर से आया है और परिजन एक हिंदूवादी संगठन के लिए काम करते हैं।  फिलहाल पुलिस ने ऐसी किसी सूचना से इंकार किया है। लेकिन घटना की चर्चा पर शहर में तमाम कयासबाजियों का दौर जारी है।

 

Leave a Reply