पुलिस विभाग ने चेकिंग में ग्यारह हजार के साथ छह लोगों को किया गिरफ्तार

May 28, 2018 9:15 PM0 commentsViews: 232
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंकध्स्कूल.वाहनध्वाहनध्संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए 8 वाहनों से 11100 रुपये नगद समन शुल्क वसूल किया गया तथा छह वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले की पुलिस टीम ने 11 हजार नगद वसूल करने के अलावा 6 लोगो को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में थाना इटवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 64ध्18 धारा 363ध्366 भादवि0 का वांछित अभियुक्त दुर्गेश पुत्र चिन्गुद गौतम साकिन तुर्कवलिया और थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा अभियुक्त शिवशंकर पुत्र बबलू उर्फ गौरी साकिन नरगदी के कब्जे से 96 शीशी नेपाली शराब व एक अद्द पुरानी साइकिल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

थाना शोहरतगढ द्वारा मु00सं0 86ध्18 धारा 13 जुआ अधिनिय को अभियुक्तगण ;1द्ध.अरविन्द पासवान पुत्र रामसेवक पासवान ;2द्ध. इबरार पुत्र सुबराती ;3द्ध. गफ्पार पुत्र मु0 अली साकिन परसोहिया नानकार के कब्जे से मालफड.5770. रू जमा तलाशी 2130 रू व ताश के 52 पत्ते बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

थाना ढेबरूआ पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ मोटे पुत्र मोती केवट साकिन कुदर वेटवा थाना चन्दौटा जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र के कब्जे से 60 शीशी नेपाली शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply