नौडिहवा फायरिंग कांडः बाप के कातिल अब बेटे की जान लेने पर आमादा
नजीर मलिक
खिड़की पर फायरिंग के निशान दिखाते शाह फहद
सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिथरिया के टोला नौडिहवा में मलिक शाह फहद के घर पर हुई फायरिंग के बाद अभी गांव में खौफ कायम हैं। लोग महसूस कर रहे हैं कि हत्यारे शाह फहद के पिता के बाद अब बेटे की जान लेने पर अड़ गये हैं।लोगों ने हमलावरों की फौरन गिरफ्तारी की मांग की है।
बताते चलें कि 1 जून की रात दरे हमलावरों ने शाह फहद के शयन कक्ष पर कई राउंड फायकरंग की, उस कमरे की खिड़की पर फायरिंग करने का मकसद साफ तौर से शाह फहद की जान लेना था। मगर उस दिन संयोग से वह परिवार के लोगों के साथ तकान की छत पर सोये हुए थे। हमलावरों को अंदाजा नही थी कि आज शाहफहद उस कमेरे की बजाये छत पर सो रहे हैं।
बहरहाल गांलियों की तड़तड़ाहट के बाद जब गांव और घरवाले नीचे आये तो हमलावर मोटर साइकिल से भाग रहे थे।, मगर वे पहिचान लिये गये। वे पास के गांव तकियवा के अशफाक और शहनवाज थे। बाद में पुलिस में इसकी रिपोर्ट भी की गई। लेकिन अभियुक्त अभी तक फरार हैं। जिससे मलिक शाह फहद का पूरा परिवार दहशत में है।
6 साल पहले पिता की भी हुई थी हत्या
शह फहद के पिता मृन्नू मलिक क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति थे। ठेकेदारी और जमीन के कारोबार में उन्होंने खासा पैसा कमाया था। लेकिन गत 13 जुलाई 2012 को डुमरियागंज के निकट रेहरा गांव के पास बड़े रहस्यमय हालत में उनकी हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि हत्या के पीछे करोबारी ईष्या थी।
मुन्नू की हत्या के बाद उनके पुत्र मुकदमे की पूरी ताकत से पैरवी कर रहे हैं, कहते हैं कि इससे हत्यारे बौखलाये हुए है और अब उनके बेटे शाह फहद की जान लेने पर आमादा हैं। ग्रामवसियों ने पुलिस प्रशासन से फहद और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की है।