पुलिस की सुरक्षा में होरिलापुर में कोटेदार का चयन

June 5, 2018 3:15 PM0 commentsViews: 462
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर।  खुनियांव विकास खंड के होरीलापुर गांव में सरकारी राशन की दूकान का चयन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। कोटे के चयन के लिये इटवा तहसील के नायब तहसीलदार अनिल कुमार पाठक,पर्यवेक्षक एडीओ पंचायत वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में किया गया।

कोटे की दूकान के लिए गाँव की श्रद्धा देवी पत्नी  मनबहाल निषाद और रानी कुमारी पत्नी रामजीत का नाम आया।गाँव के 698 लोगो ने श्रद्धा देवी के पक्ष में हाथ उठाया।वही रानी कुमारी के पक्ष में 467 लोगो ने हाथ उठाया।श्रद्धा देवी को गाँव का कोटेदार बनाया गया।

इस दौरान मिश्रौलिया थाने के साथ जोगिया,पथरा,चिल्हिया और ढेबरूआ थाने की फ़ोर्स के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष यादव, विकास चौधरी, यशवंत यादव, बुद्धिसागर चौहान सहित गाँव वासी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply