बांसी में आशा बहुओं ने एचईओ व बीसीपीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

September 12, 2015 5:40 PM0 commentsViews: 413
Share news

संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील क्षेत्र के बसंतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत कार्य करने वाली आशाओं ने एचईओ अवध नाथ मिश्रा एवं बीसीपीएम नंदनी राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आशाओं ने कहा कि ये दोनों केन्द्र के बाबू पर गलत आरोप लगाये हैं।
दर्जनों आशाओं ने शनिवार को स्वास्थ्य केन्द्र पर धरना दिया। इस दौरान आशाओं ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र के बाबू तेज प्रकाश विगत 10 वर्षो से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उनका व्यवहार बेहद सरल रहा है, मगर अवध नाथ मिश्रा एवं नंदनी राय लिपिक पर गलत आरोप लगाकर उसे हटवाने की साजिश रच रही है।
आशाओं ने कहा कि बाबू को नहीं अवध नाथ मिश्रा एवं नंदनी राय को हटाने से ही मामले का समाधान होगा। आशाओं ने कहा कि अगर जल्द ही इन दोनों को यहां से नहीं हटाया जाता है तो वह कार्य बहिष्कार कर देगी।
धरने में नीलम यादव, गुड़िया, कृष्णाकुमारी, कालिंदी, अनीता श्रीवास्तव, दुर्गावती, नीलम सिंह, वंदना, रोहनी, नीता देवी, कुसुम, सुन्दरी, कांती, आरती देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, सुभावती नीना देवी, शीला शुक्ला, इसरावती, इन्द्रमती, रीता, कमला, नीलू, नीलम देवी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply