डुमरियागंज में भीषण बिजली कटौती के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, ज्ञापन के साथ सरकार को चेतावनी

June 13, 2018 3:28 PM0 commentsViews: 546
Share news

— एक सप्ताह में यदि सप्लाई ठीक नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी लम्बा आंदोलन करेगी़- चिनकू यादव

 आरिफ मकसूद

बिजली कटौती के खिलाफ गुस्साए लोेगों के साथ ज्ञापन देने के लिए जाते सपा नेता चिनकू यादव

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। जिले की डुमरियागंज तहसील में बिजली की भीषण कटौती को लेकर सपाइयों का धैर्य आज टूट पड़ा। डुमरियागंज के पूर्व सपा प्रत्याशी राम कुमार चिनकू यादव की अगुवाई में आज बुधवार दोपहर सैकड़ों सपाइयों ने जम कर नारेबाजी की और एसडीएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दिया कि एक सप्ताह बाद इस मुद्दे पर सपा जबरदस्त आंदोलन करेंगी।

बताते हैं कि  आज सपा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार उर्फ चिंकू यादव अपने सैकड़ों साथियों के साथ कार्यालस पर इकट्ठा होकर नारे बाजी की और कड़े तेवर के साथ के साथ एसडीएम डुमरियागंज से मुलाकात कर उन्हें बिजली कटौती से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिजली सप्लाई बहुत कम होने से गर्मी की दिक्कताें को हटाने के साथ आपूर्ति कम से कम बीस घंटे दिये जाने की मांग की गई थी।

इस अवसर पर चिनकू यादव ने चेतावनी दिया कि अगर 1 हफ्ते के अंदर  तहसील की बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो हम लोग लंबा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।  उन्होंने कहा कि सपा सरकार में यहां के लोगों को बेहतर बिजली मिल रही थी। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं था यहां डुमरियागंज वीवीआईपी कहा जाता है। लेकिन लोगों की सुविधाएं पता है। कहने के लिए वीवीआईपी मगर सुविधा जीरो है। यहां के लोग बिजली कटौती से बेहद पीडित हैं।

ज्ञापन देने में चिनकू यादव के साथ सपा के वरिष्ठ नेता अफसर हुसैन रिजवी, सत नारायण यादव जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल गौतम, जफर मलिक उर्फ  पप्पू मलिक,परशुराम यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य बद्री गुप्ता,  जिला पंचायत सदस्य अतीकुर्रहमान राइनी, पूर्व नगरपालिका प्रत्याशी डुमरियागंज विजय अग्रहरी, पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि सदस्य प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत पुत्तन उर्फ जमाल भाई, जिला पंचायत अध्यक्ष गरीबदास सपा नेता दिवाकर दत्त यादव, अवधेश सिंह,  राजन तिवारी, कार्यालय प्रभारी अवधेश सिंह, राजेश यादव अखिलेश यादव, बेचन यादव शमशाद,  कैश मोहम्मद, अनीश खान, अजय गुप्ता, उप लकी शुक्ला, सोनू पांडे, पप्पू पांडे आदि साथ रहे।

 

 

 

Leave a Reply