सत्ता की हनक दिखाने पहुचे भाजपा नेता को दरोगा ने थाने से भगाया, आंदोलन की धमकी

July 23, 2018 4:24 PM0 commentsViews: 1242
Share news

एक आरिफ

इटवा, सिद्धार्थनगर । लड़की भागने के मामले में एक पक्ष की पैरवी करने पहुचे भाजपा युवा मोर्चा युवा मोर्चा के नेता को सत्ता का रूवाब दिखाना महंगा पड़ गया। रोब झाड़ने पर  थानेदार ने उन्हें थाने से  बाहर का रास्ता दिखा दिया । जिसे भाजयुमो नेता ने अपना अपमान समझा । घटना से क्षुब्ध नेता ने इटवा सीओ से शिकायत की है। साथ ही चेतवानी दी है कि मामले में ठोस कार्यवाही नही हुई तो धरने पर बैठ कर आंदोलन करेंगे। 

सीओ पटवा श्रीयश त्रिपाठी को दिए शिकायती पत्र में मझौवा गांव निवासी भाजयुमो के पूर्व विधानसभा संयोजक अरुण कुमार त्रिपाठी ने थानेदार के ऊपर आरोप लगाया है कि वह रविवार को क्षेत्र के एक गांव के लड़की भगाने के मामले में एक पक्ष के तरफ से पैरवी के लिए थाने पर गए थे । आरोप है कि केश न दर्ज न होने के बाबत पूछने पर थानेदार भड़क गए  और भरे थाने में दलाल  आदि की संज्ञा देते हुए थाने से भगा दिया।

इस बारे में सीओ इटवा का कहना है कि शिकायत मिली है जहाँ तक मेरी जानकारी में है इटवा इंस्पेक्टर गोपाल स्वरूप वाजपेयी का व्यवहार इस तरह का नहीं है । फिलहाल भाजयुमो नेता के आरोपो की जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply