गांजा तस्करी के आरोप में एसएसबी जवान जेल गया, साजिश की चर्चाएं भी तेज

August 3, 2018 11:36 AM0 commentsViews: 445
Share news

दानिश फराज़

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा की पकडिहवाँ गांव के पास एक एस एस बी जवान गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ। उसके पास से लगभग आध किलो गांजा बरामद करने का दावा किया गया है।  जवान की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी से लोगो मे एसएसबी की अच्छी छवि धुमिल हुई है। कुछ लोग इसे साजिश की संज्ञा भी दे रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 10 बजे एसएसबी पकडीहवाँ  उपनिरीक्षक हरिलाल अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे कि नेपाल के कपिलवस्तु जिले से सटे पिलर संख्या 554(50) के पास एसएसबी के जवान को संदिग्ध हालात में घूमते देखा। तलाशी लेने पर 525 ग्राम गांजा मिला, आरक्षी बलराम यादव, पहचान संख्या 063391209 को गिरफ्तार करके थाना शोहरतगढ़ को सौंप दिया गया।

शोहरतगढ पुलिस ने बताया कि आरोपी जवान के पर एनडीपीएस एक्ट के तहत   मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है। हमारे सिद्धार्थनगर संवाददाता के अनुसार आरोपी जवान राजस्थान का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी को कुछ लोग सुनियोजित साजिश भी बता रहे हैं। लेकिन कोई खुले तौर पर कुछ नहीं कह रहा है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply