बसपा की बैठक में 13 व 14 अगस्त के दो सम्मेलनों की बनी रणनीति
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। यहां बसपा के जिला कार्यालय पर बुद्धवार को बसपा कार्यकर्माओं की बैठक में 13 व 14 अगज्ञत को होने जा रहे रहे विशाल सम्मेलनों की रूनरेख तय की गई तथा इन सम्मेलनों में कम से कमत दो हजार वर्करों को लाने की रणनीति भी बनाई गई।
बैठक के दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष मा,आर,एस,कुशवाहा की 13 अगस्त को जिला मुख्यालय कार्यकर्ता सम्मेलन व 14 अगस्त को बाँसी विधानसभा के रानी वाटिका मैरेज हाल में भाई चारा सम्मेलन में पर विधान सभा 2 दो हजार कार्यकर्ता शामिल करने की जिम्मेदारी दिया गया सेकटर वार जिम्मेदारी दिया गया। लाकसभा चुनावों को लेकर इन सम्मेलनों को बहत महत्वपूर्ण बताया गया।
बहुजन समाज पार्टी जिला सिद्धार्थ नगर की जिला कार्यकर्ता बैठक में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार भारती कि अलावा मुख्य जोन इनचार्ज बस्ती मंडल , मा,के,के गौतम मुख्य जोन इनचार्ज बस्ती मंडल, मा,उदयभान जी जोन इनचार्ज बस्ती मंडल, मा, भगवान दास जी पूर्व विधायक, मा, लालचंद निषाद पूर्व mlc पट्टू राम आजाद मुनीराम राजभर राजेनदर कमल राममिलन भारती दिनेश चंद गौतम जिला अध्यक्ष शमीम अहमद जिला उपाध्यक्ष, रामबहोर कननौजिया ,राकेश परजाति, जवाला प्रसाद राजभर, रामकिरपाल मौरया, राजाराम लोधी, सतेनदर गौतम भरतलाल निषाद रामनयन आनन्द परवेज अहमद ,अमजद अली प्रधान चुननी लाल सजाउददीन अननू घनश्याम गौतम रामशंकर मौरया बरखो प्रसाद अादि शामिल रहे।‘