नेशनल हाइवे 233 धंसा, बांसी-सिद्धार्थनगर का रास्ता बंद
— गत वर्ष भी बरसात में बंद हुआ था यह मार्ग
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। एनएच 233 के क्षति ग्रस्त हो जाने से बांसी-सिद्धार्थनगर मार्ग बंद हो गया है। लिहाजा बस्ती, फैजाबाद,बांसी से सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाला मार्ग मार्ग बंद हो गया है। अब उधर से आने वाले लोगों को सौ किमी का चक्कर काट कर वाया इटवा, बढ़नी होकर सिद्धार्थनगर आना पड़ेगा
बताया जाता है कि निमार्णधीन एनएच रोड में कई जगह पर बाईपास बनाये गये हैं। इनमें से ककरही घाट पुल के पास बने बाई पास पर दो ट्रक फंस गये और सड़क भी धंस गई। बताते हैं कि ट्रक के अपरान्ह में फंसने के बाद रास्ता बंद हुआ। सबसे ज्यादा परेशानी सिद्धार्थनगर और बांसी के लोगों को है, जिन्हें २२ किमी की इस दूरी को छूने के लिए सौ किमी का सफर करना पड़ेगा।
खबर के मुताबिक मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है था ट्रक निकाले के प्रयास किये जा रहे हैं। बता दें कि यह सड़क अपने नर्ताएा काल से ही विवादों में है। गत वर्ष भी उसी इलाके में ट्रक धंसा था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई थी। सवाल है कि जब इस मार्ग के बरसात में बंद होने की आशंका हर साल होती है तो उस बाई पास को पोख्ता क्या नहीं बनाया जा रहा है।