सरकारी इमारत की फोटो लगा कर गरीब के आवास का धन हड़प लिया सरकारी कारकुनों ने

August 21, 2018 1:17 PM0 commentsViews: 940
Share news

 

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। जिले में प्रधानमंत्री आवास आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण में लूट मची हुई है। दबंग प्रधान, सके्ट्री व अन्य मिल कर इस योजना के नाम पर जम कर नूटपाट मचा रहे हैं। ताजा मामला जिले के मिठवल ब्लाक के ग्राम असनार का है, जहां बेइमानों ने सरकारी भवन की फोटो लगा कर आवास के नाम पर भुगमान हडप लिया और असली लाभार्थी आवास के लिए सरकारी दफ्तरों की धूल की फांक रहा है।

जानकारी के मुताबिक कल अपला दल के चौपाल में इस लूट का खुलासा हुआ। मिठवल ब्लाक के ग्राम असनार के गरीब विजय व शिवराम ने अपना दल यूथ्र के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी को बताया कि उनके ग्राम असनार के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, सेक्रेट्री और सफाईकर्मी ने मिल कर उनके लिए जारी आवास का धन खुद लेकर हडप लिया है।इसके लिए उन्होंने सरकारी अभिलेखों में सरकारी भवन की फोटो लगा कर यह फ्राड किया है।

बताते हैं कि इसके बाद सत्ता पक्ष के भागीदार नेता हेमंत चौधरी ने पीड़ितों के साथ डीएम से मुलाकात कर तथ्यों से अवगत कराया। डीएम कुणाल सिल्कू ने मामले की जांच कराने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में गरीबों का शोषण जारी है, लेकिन रोक नहीं लग पा रही है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री आत्माराम पटेल जिला अध्यक्ष युवा मंच श्री अनिल चौधरी जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती अंजलि चौधरी जिला उपाध्यक्ष श्री लवकुश चौधरी जिला मीडिया प्रभारी शेषमणि प्रजापति महेंद्र भारती  रामदास मौर्य दुर्गेश मिश्रा डॉक्टर अनूप यादव शिवचंद भारती संजय यादव विनय जायसवाल कन्हैया लाल यादव सतीश चौधरी  कमलेश  प्रजापत  प्रकाश प्रजापति अजय चौधरी नवल पटेल चौधरी प्रकाश चौधरी रामकुमार संजय  चौधरी अमित चौधरी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply