बांसी क्षेत्र में एबीवीपी का विस्तार, 11 नई इकाइयां गठित

September 18, 2018 12:01 PM0 commentsViews: 311
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। प्रयाग रावत पूर्व माध्यमिक चेतिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगो एक बैठक की।जिले के बांसी क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विस्तार कर रहे भानू त्रिपाठी ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में 11 इकाइयों का गठन भी किया गया जिसमे 6इकाई छात्रो की और 5इकाई छात्राओ की गठित की गयी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विस्तारक भानू  त्रिपाठी ने कहा कि छात्रो के उत्थान के लिए सभी विद्यालयो को एक सन्देश भी भेज दिया है कि विद्यालयो में पढ़ाई के साथ साथ खेल आयोजन हो खेल का अपना अलग महत्व है।इसलिए खेल सामग्री और प्रतियोगताओ का भी आयोजन विद्यालयो में होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिन लोगो को इस संगठन से जोड़ा गया है उनके साथ अगर कोई जुल्म हुआ तो इसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जायेगी।साथ ही कहा कि उनके संगठन के छात्रो को किसी भी भ्रष्टाचारी से डरने की जरूरत नही है।इस कार्यक्रम के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रो के साथ गिरजेश जायसवाल,शम्भू प्रसाद,चन्द्र शेखर,अंकुर शर्मा,साक्षी त्रिपाठी,सरिता शर्मा,शबनम,अंजली सोनी,सायमा शाह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply