नईम राइनी अल्पसंख्यक सभा के सचिव बने, बधाइयों का तांता

September 20, 2018 11:45 AM0 commentsViews: 545
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहीम ने  पार्टी के नेता मोहम्मद नईम राइनी को अल्पसंख्यक सभा का जिला सचिव मनोनीत किया है। उन्होंने ने नईम राइनी से संगठन को मजबूत बनेाने कि दिशा में मेनत करने की अपेक्षा भी की है। नईम के सचिव बनाए जाने पर सपा नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  माता प्रसाद पाण्डेय  ने उन्हें बधाई दी है। बिस्कोहर निवासी नईम राइनी बिस्कोहर (इटवा) के पूर्व प्रधान  स्व महमूद राइनी के पुत्र हैं।

नईम को श्रीपांडेय के अलावा  देवेन्द्र प्रताप सिंह, धीरू यादव जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सपा, अब्दुल लतीफ,ब्रिजेश पाण्डेय प्रधान प्रतिनिधि जी, राहिब रिज़्वी जी, मुश्ताक खान , बब्लू खान सपा नेता, मो.हारून खान, अताउल्लाह खान, मुन्ना पाण्डेय, पप्पू चौधरी, मो.उमर, अनीता द्विवेदी, डॉ धीरेंद्र यादव, अबूबकर, फ़जल हुसैन कादरी आदि ने बधाई दी है।

इस मौके पर नवनिर्वाचित सचिव नईम राइनी ने कहा कि वह पस जिम्मेदारी को बयाबी निभाने का प्रयास करेंगे। वो सपा समर्पित कार्यकर्ता हैं और नई जिम्मेदारी को संभ्ळालने में कोई कोर कसर न रखेंगे। उन्होंने सभा बधाई देने वालों का आभार व्यक्त करते हुए उनसे सहयोग की अपील भी की है।

 

 

Leave a Reply