सिलीगुड़ी ले जाए जा रहे 75 गोवशी पशुओं को पुलिस व एसएसबी ने पकड़ा, पांच गिरफ्तार
— पकड़े गये तस्करों में एक पश्मिी यूपी व झारखंड का सरगना भी, बलरामपुर से लाये जा रहे थे गोवंशी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी धनौरा के ग्राम जुगडीहवा से बांग्लादेश ले जाते हुए पशुओं को रात बानगंगा बैराज के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेर कर ७५ गोवंशी बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। घटना रात झााई बजे की है।
बताया जाता है कि घटना की रात 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी धनौरा के बीओपी प्रभारी को सूचना मिली कि उनके कार्यक्षेत्र ग्राम जुगडीहवा से कुछ लोग अवैध रूप से पशुओं को ट्रक (कंटेनर ) से बांग्लादेश वाया सिलीगुड़ी ले जाने की फिराक में है। सूचना पर अमल करते हुए निरीक्षक अमर लाल सोनकरिया ने स्थानीय पुलिस थाना शोहरतगढ़ के साथ मिलकर आपरेशन प्लान किया । संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम जुगडीहवा में अवैध तरीके से कंटेनर से भारत से बांग्लादेश ले जा प्रतिबंधित पशुओं के साथ एक मोटर साइकिल और कंटेनर के साथ जब्त किया।
साथ मे पुलिस पार्टी ने पांच लोगों, साजिद उम्र 55 वर्ष (पुत्र ज़फर खां ,गांव- बाशी चुड़िहारी,पोस्ट-गागर,थाना-जिंगरा,जिला-शामली(उत्तरप्रदेश), आशिक अली उम्र 24 वर्ष पुत्र लोहादल्ली,गांव-बलहारा, पोस्ट-इटवा ,थाना-इटवा,जिला-सिद्धार्थनगर(उत्तरप्रदेश), समशुद्दीन उम्र 23 वर्ष पुत्र लालन ,गांव-बड़रिया,पोस्ट-नन्दोल, थाना-बखिरा,जिला-संत कबीर नगर, अज़र इमाम उम्र 48 वर्ष पुत्र अख्तर इमाम, गांव-मोहनपुर, पोस्ट- तिकरालो ,थाना-बंगवार , जिला-गिरडीही (झारखंड) और दाकिर हुसैन उम्र 50 वर्ष पुत्र अब्दुल हुसैन ,गांव -कोडरा टोला इस्लामपुर ,पोस्ट-कोडरा,थाना-तेतरी बाजार,जिला-सिद्धार्थनगर, को गिरफ्तार किया गया ।
जब्त किए गए पशुओं एवम गाड़ियों की कीमत ₹46,50,000/- आंकी गई है । इस आपरेशन के दौरान सशस्त्र सीमा बल के निरिक्षक-अमरलाल सोनकारिया, मु०आ०-नीरज सिंह,आ०सा०-विनीत राना, आ०सा०-चन्दर पाल सिंह, आ०सा०-संतोष कुमार सिंह और आ०सा०-वीरेंदर कुमार सिंह एवं स्थानीय पुलिस निरिकक्ष-रणधीर कुमार मिश्रा, निरिक्षक-शिवाजी राज,उप निरिक्षक-हौशला प्रसाद यादव,उप निरिक्षक-देवानंद सिंह,आ०सा०-राघवेंद्र यादव,रामशंकर यादव, आनंद प्रसाद चौरसिया, अखिलेश यादव, दुर्गेश कुमार, विनीत शुक्ल, सुनील सोराज, दिनेश यादव और हरिद्वार प्रसाद आदि मौजूद थे ।
जब्त किए गए उपरोक्त पशुओं एवं गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को कन्टेनर के साथ आईपीसी की धारा 307 और 03/05A/08 सीएस के तहत थाना शोहरतगढ़ को सुपर्द कर दिया गया है । जहां से पशु तस्करों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया ।