बसपा की शोहरतगढ़ नगर इकाई गठित, मनोज अध्यक्ष व संजीव उपाध्यक्ष बने
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शोहरतगढ़ स्थित अंसार पेट्रोल पंप पर हुई बसपा की बैठक में कस्बे की नगर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मनोज कुमार गुप्ता को नगर अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा संजीव कुमार जायसवाल को नगर उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई। ये दोनों लोग वर्तमान में नगर पंचायत शोहरतगढ़ में सभासद पद पर आसीन हैं ।
बैठक में शिव कुमार उर्फ बर्फी को महासचिव, रंजीत मित्तल को सचिव व जफर आलम को कोषाध्यक्ष चुना गया सभी नवनिर्वाचित जिम्मेदारों को पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर समानित किया गया व इंजीनयर ऐजाज़ अंसारी ने सबको बधाई दी । बैठक में चंचल मित्तल को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई ।
बैठक को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि राम मिलन भारती मंडल जोन इंचार्ज ने नवनिर्वाचित पार्टी पदाधिकारियों को बधाई देते हुवे उनकी हौसला अफजाई की गई व आने वाले लोक सभा चुनाव में महती भूमिका अदा करने व ईमानदारी पूर्वक अपने पद प्रतिष्ठा को बनाते हुवे पार्टी प्रभारी / प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया को चुनाव जिताने का आह्वान किया।
इस दौरान शोहरतगढ़ विधान सभा अध्यक्ष सुधीराम गौतम,जिला प्रभारी ओम प्रकाश, अमजद अली,विधान सभा कोषाध्यक्ष मोहम्मद हसन उर्फ आलम, मोहम्मद अली, मोहम्मद फारूक, रियाज़ अहमद, इमरान खान, दिलीप वर्मा,वरिष्ठ नेता परवेज अख्तर, पिंटू, विजय कुमार, सागर, अजय कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।