पत्रकार सुहेल सिद्दीकी किसान युनियन के प्रदेश प्रवक्ता बने
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद के युवा पत्रकार और उत्साही समाजसेवी सुहेल सिद्दीकी किसान युनियन के प्रदेश प्रवक्ता बनाये गये हैं। इसका एलान करते हुए संगठन ने उनसे दायित्वों के बेहत निर्वहन की अपेक्षा की है। सुहेल सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार के निवासी हैं।
सुहेल सिद्दीकी को पद दिए जाने का एलान करते हुए किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने उनको भेजे मनोनयन पत्र में कहा है कि वह जाति धर्म से परे रहकर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करें। सुहेल के प्रदेश प्रवक्ता बनने पर नगरवासियों ने उनको बधाई दी है।