नेपालः जहां कभी तनाव नहीं होता था, वरन हर त्यौहार में हिंदू मुस्लिम साथ शरीक होते थे

October 24, 2018 12:45 PM0 commentsViews: 748
Share news

प्रसंगवश…….हाल ए कृष्णनगर!

 

 

वरिष्ठ पत्रकार सग़ीर ए ख़ाकसार की कलम से

कृष्णानगर, नेपाल। कहते हैं जब संवाद टूटता है तो दुष्प्रचार फैलता है।बेहतर और मजबूत रिश्तों के लिए ज़रूरी है आपसी संवाद।इसलिए संवाद बनाये रखना बहुत ज़रूरी है।संवाद से ही हम एक दूसरे की भावनाओं को समझ पाते हैं।अफसोस की बात है  यह कि  समाज में संवादहीनता बढ़ रही है।जिसका लाभ सियासी लोग अपने फायदे के लिए उठा रहे हैं। नेपाल का कृष्णनगर शायद इसी संवादहीनता का शिकार हो गया है।

तनाव के दौरान नहीं दिखी सिविल सोसाइटी

दशहरे में कुछ शरारती तत्वों ने कृष्णानगर का माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। लेकिन अमन पसंद जनता ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। हालांकि शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा।फिलहाल कर्फ्यू पूर्ण रूप से हटा लिया गया है।तीन दिनों तक मूर्तियां विसर्जित नहीं हो पायीं थीं।रविवार देर रात मूर्तियां विसर्जित की गयी। समाज के प्रबुद्ध वर्ग अपने अपने घरों में कैद रहे। न किसी ने किसी से संवाद किया और न कोई पहल।न सद्भाव की अपील और न अगुवाई।प्रशासन और जनप्रतिनिधि ही समाधान का रास्ता खोजते दिखे।सिविल सोसाइटी कहीं नहीं दिखी।इसका फायदा असामाजिक तत्वों ने खूब उठाया।

नेपाल को फ्लैश बैक में चल कर देंखें

आइये, अब आपको ले चलते हैं फ़्लैश बैक में।राजतंत्र में राजा और रानी का जन्मोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता था।उस जन्मोत्सव में तत्कलीन कृष्णनगर के प्रधान सरदार मेहर सिंह जो करीब दो दशकों तक प्रधान रहे ,कांछा बाबू,मथुरा प्रसाद गुप्ता,मौलाना हकीकुल्लाह ,बबर कहाँ, डॉ रुद्र प्रताप शाह,मौलाना मेहबूब साहिब,मौलाना अब्दुल्लाह मदनी,तत्कालीन प्रधान कैलाश अग्रवाल, राहिला बाबू, सीता देवी गर्ग, लक्ष्मी गुप्ता,आदि  जैसी शख्सियतें जुलूस की रहनुमाई करती थीं।

सियासी महत्वाकांक्षा से बिगड़ी परम्परा

यह परंपरा ईद मिलादुन्नबी और दशहरे के जुलूस में भी काफी समय तक बनी रही।ईद मिलादुन्नबी में हिन्दू समाज के बड़े लोग काफी दिनों तक शामिल होते रहे।जब तक विभिन्न समाज के प्रबुद्धजनों ने रहनुमाई की,सब कुछ ठीक ठाक रहा।धीरे हमारे धार्मिक जुलूसों को तथाकथित सियासतदानों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।लोग जाने अनजाने इनके मोहरे बनते गए। धर्म और आस्था पीछे खिसक गया और सियासतदानों की महत्वाकांक्षा परवान चढ़ने लगी।

सियासी दलों ने आस्थादों का किया दोहन

हालात यह हो गए कि धीरे धीरे धार्मिक जुलूस ,धार्मिक त्यौहार सियासी रंग में रंग गए।अपने आराध्य के स्थान पर हम तथाकथित नेताओं का गुणगान करने लगे उनकी ब्रांडिंग करने लगे।हमारी आस्था का सियासी दलों ने दोहन किया और हम उनके कुत्सित मंसूबों को समझने में नाकाम रहे और हो रहे हैं।जिन धार्मिक पंडालों से भक्ति की गंगा बहती थी,धार्मिक भजन समाज मे समरसता पैदा करते थे उन्ही पंडालों से नफरत के गीत गूंजने लगे।

कहीं सुना है आप ने महान कवि और गायक प्रदीप कुमार का भजन”देख तेरे संसार की हालत क्या हो गयी भगवान”याद करिए आपको अनूप जलोटा को “ऐसी लगी लगन,मीरा हो गयी मगन “जैसे भजन सुने कितने दिन और बरस गुज़र गए हैं।मालूम नहीं आपको नरेंद्र चंचल और लख्खा सिंह याद है कि नहीं नई पीढ़ी तो शायद इनका नाम भी नहीं जानती होगी।

अभी वक्त है आसामाजिक तत्वों को पहिचान लीजिए

खैर, अभी भी समय है देर नहीं हुई है।नेताओं के मकड़जाल से अपने नौनिहालों को निकालिये ।पहचानिए ऐसे तत्वों को जो आपके मासूम बच्चों के दिलों में नफरत का ज़हर घोल रहे हैं।उन्हें दंगाई बना रहे हैं।ज़रा मालूम करिए जिस मासूम बच्चे को चोट आई है वह किसी नेता का बेटा तो कत्तई नहीं होगा यह पूरे दावे के साथ कही जा सकती है।छोटे छोटे मासूम बच्चों के हाथों में डंडा जो लोग पकड़ा रहे है उनके हाथों में कलम और पीठ पर बस्ता होना चाहिए।सोचिये क्या हासिल होगा।उस समाज से जहाँ अशांति और नफरत होगी।अभी भी संभल जाइए और दूसरों को संभालिये, भाई मेरे!इससे पहले कि बहुत देर हो जाये!

 

 

 

Leave a Reply