विद्यालय बंद कर महिला शिक्षकों के साथ करवा चौथ मनाने में व्यस्त रहे गुरुजी
महेन्द्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर। मामला मिठवल विकास खण्ड के प्राथमिक और पूर्व माद्यमिक विद्दालयो का है जहाँ करवा चौथ पर्व के दिन लगभग 50 फीसदी विद्दालयो के ताले तक नही खुले। कुछ एक विद्दालय खुले तो रहे पर गुरु जी का अता पता नही था। छुट्टी के आदेश के बिना शिक्षकों का स्कूलों से गायब रहना गंभीर चिंता का विषय है।
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय करही,नचनी,करही मस्जिदिया (कोदइजोत) डिडई ,डारीडीहा ,पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्दालय सांडी कला, महोखवा, काजीरुधौली, कपिया शुक्ल, मरवाटिया चैनपुर, कोल्हुआ खुर्द, गौरी,पाला कटसरया कला, बरगदवा चौबे, सहित कई विद्दालयो पर ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया “बाबू आज मास्टर साहब कै कौनों पते नही ब,अइसे रोज होला”
इस जानकारी के बाद यह संवाददाता सीधे खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा जहाँ उनकी खुद आफिस बंद थी।इस संबंध में हमने उनका प्रतक्रिया लेना चाहा तो मोबाइल से संपर्क हो पाया और उन्होंने कहा मैं बाहर हूँ आके देखता हूँ।अब सवाल उठता है सरकारी स्कूल में पढ़ाई हो रही या बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़।