सिविल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण 3 नवम्बर को, मन्त्री जय प्रताप सिंह चीफ गेस्ट
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर का शपथ ग्रहण समारोह 3 नवम्बर को दोपहर 12 बजे जनपद न्यायालय प्रांगड़ में आयोजित किया गया है। शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के आबकारी मन्त्री व बांसी राज घराने के राजा जय प्रताप सिंह रहेंगे।
सिविल बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश गौरी शंकर गुप्ता करेंगे और आती विशिष्ठ अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल के अलावा जिलाधकारी कुणाल सिल्कू व एसपी धर्मबीर सिंह रहेंगे।
विशिष्ठ अतिथियों में सदर विधायक श्याम धनी रही, इटावा के विधायक डा. सतीश दिवेदी, डुमरियागंज के विधायक रघवेंद्र प्रताप सिंह, शोहरतगढ़ के विधायक चौधरी अमर सिंह, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी, देवेन्द्र प्रताप सिंह रहेंगे।
श्री सिंह के मुताबिक पूर्व विधनसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, जानकी शरण पांडे सदस्य, पूर्व उपाध्यक्ष बार कौन्सिल अफ युपी, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चिन्कू यादव, ब्लाक प्रमुख सदर प्रतिनिधि राजू सिंह की गरिममई उपस्थिति रहेगी।