जीशान बने कांग्रेस विंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जोन सचिव
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। छात्र नेता और डुमरियागंज क्षेत्र के बडहरा गांव निवासी ज़ीशान अहमद खान को काग्रेस पार्टी के छात्र विंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) पूर्वी जोन का सचिव व सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया गया है। मनाेनयन की घोषणा संगठन के पूर्वी जोन अध्यक्ष सुमित कुमार पांडेय ने की है।
जीशान खान उभरते युवा नेता हैं। वह अपने हालिया कैरियर में आंदोलनों के दौरान सात बार गिरफ्तारी दे चुके हैं। डीयू छात्रसंघ इलेक्शन में हिस्सा लेकर वह अपनी अहम भूमिका को साबित कर चुके हैं। वह संघर्षशील और जुझारू नेता है।
जीशान के जान सचिव बनाये जाने पर डुमरियागंज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता काजी सुहेल अहमद, जावेद चौधरी, डा. मो. वासिफ फारूकी, सच्चिदानंद पाण्डेय, अज़ीम फ़रूकी, उस्मान फ़रूकी, आदि ने बधाई दी है।